Ramgarh : रामगढ़ स्थित बिहार फाउंड्री एंड कास्टिंग्स लिमिटेड की टीम ने बुधवार को मुरमकला स्थित डिवाइन ओंकार मिशन स्कूल व वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ मकर संक्रांति मनाई. इस अवसर पर बच्चों व बुजुर्गों के लिए दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गई. सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों व वृद्धजनों के साथ पर्व की खुशियां साझा करना व सामाजिक सहभागिता को प्रोत्साहन देना था.
इससे पूर्व बीएफसीएल की ओर से पालू स्थित ओंकार वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के बीच दही, चूड़ा, तिलकुट का वितरण किया गया. मौके पर बीएफसीएल के राकेश गुप्ता, शैबाल कुमार, आशीष कटारिया, सूरज देव प्रसाद, शुभम कुमार, प्रतिष्ठा पाठक सहित सीएसआर टीम के अन्य सदस्य उपस्थित रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment