Ramgarh: डीएवी बरकाकाना में महात्मा नारायण दास ग्रोवर की पुण्यतिथि रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद मुस्तफा मजिद ने शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया एवं उन्होंने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस अवसर पर सप्तम के संस्कार ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला. वर्ग षष्ठ की सुकन्या ने महात्मा नारायण दास ग्रोवर के जीवन से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की. जिसमें विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. इसके पश्चात महात्मा नारायण दास ग्रोवर की स्थापित मूर्ति पर प्राचार्य के द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद मुस्तफा मजिद ने कहा कि सुदूर कोयलांचल में जो डीएवी संस्थाएं फल फूल रही हैं, वह इन्हीं महात्मा के अथक प्रयास एवं त्याग के कारण संभव हो पाया है. नारायण दास ग्रोवर की पुण्यतिथि के अवसर पर केंद्रीय कर्मशाला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर आयोजित की गयी. इस रक्तदान शिविर में विद्यालय के बच्चों के अभिभावक, विद्यालय के कर्मचारी एवं क्षेत्रीय लोगों बढ़ चढ़कर भाग लिया.
इसे भी पढ़ें – अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट करने का मामला नया नहीं, 2009 में 747 को भेजा गया था : विदेश मंत्री
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3