Search

रामगढ़ :  सीसीएल के बंद खदान में मुखिया का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

Ramgarh :    जिले के भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के सीसीएल के बंद सौंदा डी खदान के पोखर से एक शव बरामद हुआ है. जानकारी के अनुसार, सोमवार की सुबह कुछ लोग शौच के लिए गये  तो देखा कि एक व्यक्ति का शव पानी में तैर रहा था. शव की पहचान पतरातू प्रखंड के बीचा पंचायत मुखिया 32 वर्षीय महेश बेदिया के रूप में हुई है. शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी मच गयी है.

लोगों ने घटना की जानकारी भुरकुंडा थाना को दी

इस खबर से घटनास्थल पर भारी संख्या में लोग जुट गये. लोगों ने घटना की जानकारी भुरकुंडा थाना को दी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक के परिजनों ने आशंका जतायी है कि हत्या करके शव को पानी में फेक दिया गया है. इसे भी पढ़े : सरायकेला">https://lagatar.in/seraikela-youth-committed-suicide-by-hanging-was-addicted-to-drugs/">सरायकेला

:  युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, ड्रग्स की थी लत

माथे पर चोट के हैं निशान

वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि घर से काफी दूरी पर शव मिला है. हम मामले की जांच कर रहे है. चौधरी ने बताया कि युवक के माथे में हल्के चोट के निशान नजर आ रहे हैं. लेकिन अभी कुछ कहना उचिन नहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि यह हत्या है या आत्महत्या है. इसे भी पढ़े : लेवी">https://lagatar.in/dinesh-gops-aides-brother-arrested-with-61-lakhs-of-levy-ranchi-police-investigating-international-connections/">लेवी

के 61 लाख के साथ दिनेश गोप के सहयोगी का भाई गिरफ्तार, इंटरनेशनल कनेक्शन खंगाल रही रांची पुलिस [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp