Ranchi : लेवी के 61 लाख रुपये के साथ पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप के सहयोगी का भाई प्रवीण कुमार गिरफ्तार हुआ है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रांची पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के गली नंबर 8 प्रेम नगर से प्रवीण कुमार को गिरफ्तार किया है. प्रवीण कुमार दिनेश गोप का लॉजिस्टिक्स सप्लायर का सहयोगी निवेश कुमार का भाई है. पुलिस ने उसके घर से लेवी का 60 लाख रुपया बरामद किया है. इस कार्रवाई में रांची पुलिस के साथ-साथ खुफिया विभाग की भी टीम शामिल थी.
इसे भी पढ़ें – ऑनलाइन खाना मंगाने से घर पर संक्रमण आने की टेंशन खत्म, अब ड्रोन लेकर आयेगा ऑर्डर
इंटरनेशनल कनेक्शन खंगाल रही है रांची पुलिस
रांची पुलिस इस मामले में इंटरनेशनल कनेक्शन भी खंगाल रही है. गौरतलब है कि पीएलएफआई उग्रवादियों के पास से हाल के महीनों में कई विदेशी हथियार बरामद हुए हैं. इस मामले में संभावना जताई जा रही है, कि निवेश कुमार के द्वारा ही लेवी पैसे से विदेशी हथियार खरीदारी की गई है और पीएलएफआई सुप्रीमो तक हथियार पहुंचाने का काम किया था. पुलिस की टीम झारखंड के साथ-साथ दूसरे राज्यों में भी निवेश कुमार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
इसे भी पढ़ें –काशी विश्वनाथ धाम में सेवादारों के लिए पीएम ने भेजा खास जूता, अब नंगे पांव नहीं करनी पड़ेगी ड्यूटी
थार और बीएमडब्ल्यू कार के साथ गिरफ्तार हुआ था तीन उग्रवादी
रांची पुलिस की टीम ने बीते 7 जनवरी को महंगी कार बीएमडब्ल्यू व थार के पीएलएफआई के तीन उग्रवादियों को पकड़ा था. ये तीनों पीएलएफआई को सामान पहुंचानेवाले थे. उन्हीं लोगों ने पुलिस को बताया कि एक व्यक्ति ने पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप के नाम पर लाखों रुपये लेवी वसूली है. इसके अलावा मोटी राशि भी बतौर लेवी उसे मिलनेवाली है. इसके बाद एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने अपने स्तर से सारी जानकारी इकट्ठा कर उस व्यक्ति को रुपयों के साथ पकड़ा. गिरफ्तार उग्रवादियों में अमीरचंद कुमार, खूंटी के कुम्हार टोली निवासी आर्या कुमार सिंह और उज्जवल कुमार साहू शामिल था.
इसे भी पढ़ें –शेयर बाजार में भारी उछाल, सेंसेक्स में 500 अंकों की तेजी, निफ्टी 17900 के पार
Leave a Reply