Ramgarh: गोला थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. दुर्घटना मगनपुर के पास हुई. मृतकों की पहचान मगनपुर निवासी जीतलाल महतो और करण प्रसाद के रूप में हुई है. बताया जाता है कि बस और एक ऑटो में सीधी टक्कर हो गई. जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इससे लगभग तीन घंटे तक सड़क जाम रही.
बताया जाता है कि बोकारो से रांची आने के क्रम में मगनपुर मरघटिया के समीप बस और ऑटो की टक्कर हो गई. जिससे लगभग तीन घंटे तक सड़क जाम रही. जानकारी के अनुसार गोला से टेंपू से मगनपुर निवासी जीतलाल महतो और करण प्रसाद मगनपुर जा रहे थे. तभी विपरीत दिशा से आ रही बस से सीधी टक्कर हो गयी. इससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे को लेकर शव के साथ सड़क जाम कर दिया.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली: PM मोदी से मिले शिंदे-फड़णवीस, महाराष्ट्र को नई ऊंचाईयों पर ले जाने का वादा
बस चालक फरार
इससे वाहनों की लंबी कतार लग गयी. घटना के बाद बस चालक फरार हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद गोला थाना प्रभारी सिंद्धांत, सीओ उदय कुमार और मुखिया नुरुल्लाह अंसारी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझाकर उन्हें शांत कराया. साथ ही मृतकों के परिजनों को आपदा राहत कोष से एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने का आश्वासन दिया. इसके बाद शाम 7 बजे के करीब जाम हटा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी के आगमन को लेकर SPG की टीम पहुंची देवघर, संभालेगी सुरक्षा व्यवस्था
Leave a Reply