Search

रामगढ़ उपचुनावः सीपीआई ने वाम दलों से मांगा समर्थन

Ranchi: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) रामगढ़ उपचुनाव में प्रत्याशी देगी. सीपीआई ने वाम दलों से पार्टी प्रत्याशी को समर्थन देने की अपील की है. इसे लेकर प्रदेश परिषद की बैठक शनिवार को पशुपति कॉल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, राज्य सचिव महेंद्र पाठक उपस्थित थे. बैठक में सांगठनिक रिपोर्ट एवं राजनीतिक रिपोर्ट राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने पेश की. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-chief-minister-and-health-minister-expressed-grief-over-the-death-of-the-doctor-couple/">धनबाद

: डॉक्टर दंपति की मौत पर मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ने जताया शोक
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव वामदलों के सहयोग से सीपीआई लड़ेगी. सीपीआई ने वामदलों से सीपीआई उम्मीदवार को समर्थन करने की अपील की है. बैठक में सदस्यता अभियान, नवीकरण एवं जन संगठनों के निर्माण सहित जन आंदोलन को विकसित करने को लेकर विस्तारित चर्चा की गई. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-28-jan-2023-jharkhand-news-updates/">शाम

की न्यूज डायरी।।28 JAN।।डॉक्टर दंपति समेत 5 जिंदा जले।।रामगढ़ उपचुनाव NDA के लिए नाक की लड़ाई।।बिहारः रेड डालने गई पुलिस पर हमला।।सुखोई-मिराज की आकाश में टक्कर।।मुगल गार्डन अब अमृत उद्यान।।समेत कई खबरें और वीडियो।।
बैठक में पूर्व सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता, राज्य सचिव महेंद्र पाठक, राष्ट्रीय परिषद के सदस्य पीके पांडे, अजय कुमार सिंह, शंभू मोहली, सोनिया देवी, इंद्रमणि देवी, पशुपति कॉल, रामस्वरूप पासवान, दीप नारायण यादव, प्रकाश रजक, महादेव राम चांद खान, शंभू कुमार ,मेमन यादव, विष्णु कुमार, ओमप्रकाश सिंह, अंबुज ठाकुर बाबूलाल झा कलाम रशीदी फरजाना फारुकी प्रिया प्रवीण सुरेश ठाकुर, राजेंद्र रविदास, इसहाक अंसारी, गणेश सिंह, डॉ बी एन ओहदार, सुरजीत कुमार घोष, स्वयंबर पासवान, गणेश कुमार महतो सहित कई लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp