प्रबंधन पर रैयतों को बहला-फुसलाकर जमीन हथियाने का आरोप
Ramgarh : रामगढ़ जिले के घाटो स्थित सीसीएल की केदला उत्खनन परियोजना कार्यालय के समक्ष शनिवार को रैयत ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए. रैयतों के समर्थन में JLKM के माण्डू विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी बिहारी महतो अपने समर्थकों को साथ धरना स्थल पर पहुंचे. इस दौरान उनकी परियोजना कार्यालय के अधिकारियों के साथ बकझक हो गई. आरोप है कि बिहारी महतो ने अपने समर्थकों के साथ अधिकारियों की लाठी-डंडे से पिटाई कर दी. मारपीट में परियोजना कार्यालय के मैनेजर जयकांत नारायण व अनिल मिश्रा घायल हो गए. उनका इलाज रामगढ़ सदर अस्पताल में चल रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीण रैयत परियोजना कार्यालय के बाहर जमे हुए हैं. वहां लोगों की काफी भीड़ है. इसमें महिलाएं भी शामिल हैं. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इस परियोजना के लिए सीसीएल को अपनी जमीन दी है. लेकिन उन्हें अब तक जमीन के बदले नौकरी व उचित मुआवजा नहीं मिला है. प्रबंधन ने बहला-फुसलाकर भोले-भाले रैयतों की जमीन हथिया ली है. इसकी जांच होनी चाहिए. उनकी जमीन पर प्रबंधन उत्खनन करा रहा है, लेकिन मुआवजा नहीं दे रहा है.
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रबंधन द्वारा रात में ब्लास्टिंग कराई जाती है, जिससे उनके खेतों में लगी धान की पूरी तरह बर्बाद हो रही है. उन्होंने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रबंधन पुलिस के सहयोग से जोर-जबरदस्ती करता है, वे आत्मदाह करने को विवश होंगे. ग्रामीण सुबह 10 बजे से ही परियोजना कार्यालय के बाहर डटे हुए हैं. इससे परियोजना का कामकाज बाधित हो गया है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment