Search

रामगढ़ः BFCL के जानलेवा प्रदूषण से आम जनजीवन बेहाल

Ramgarh : रामगढ़ जिले के रांची रोड में मरार औद्योगिक क्षेत्र स्थित बिहार फाउंड्री एंड कास्टिंग लिमिटेड (BFCL) के प्रदूषण ने स्थानीय लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. फैक्ट्री के विस्तारीकरण के बाद से क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर जानलेवा बन गया है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि फैक्ट्री से लगातार जहरीला धुआं निकल रहा है. कागजों में फैक्ट्री में प्रदूषण नियंत्रण यंत्र लगे हैं, लेकिन लोगों के अनुसार ये उपकरण अक्सर बंद रहते हैं और केवल विरोध तेज होने पर कुछ समय के लिए चलाए जाते हैं. वर्तमान में प्रदूषण नियंत्रण यंत्र बंद ही रहते हैं,  जिससे प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ रहा है.


कुछ माह पहले तत्कालीन उपायुक्त चंदन कुमार की पहल पर फैक्ट्री प्रबंधन व स्थानीय लोगों की बैठक हुई थी. जिसमें कई दिशा-निर्देश दिए गए थे. ESP मॉनिटरिंग के लिए मीटर भी लगाए गए थे. इसके बावजूद हालात जस के तस बने हुए हैं. न तो प्रदूषण पर रोक है और न ही यह किसी को पता है कि मीटरों की रिडिंग ली जाती है या नहीं. मजबूर होकर क्षेत्रवासी फिर से आंदोलन की तैयारी में हैं.


इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल पिछले 16 अक्टूबर को डीसी फैज अक अहमद मुमताज से मिला था. लोगों के अनुसार, डीसी ने कहा था कि मेरे पास कोई ठोस सबूत नहीं है. सिर्फ आरोपों के आधार पर मैं कुछ नहीं कर सकता. आप लोग अदालत जाएं, वहीं से फैक्ट्री पर कार्रवाई संभव है. डीसी से के इस जवाब से स्थानीय लोगों में निराशा है और अब वे कानूनी रास्ता अपनाने की तैयारी में हैं. प्रतिनिधिमंडल में डॉ केएन प्रसाद, रानी मिश्रा, रिंकी शर्मा, शशि उपाध्याय,  अवध यादव सहित अन्य लोग शामिल थे.

 

क्षेत्रवासी शीघ्र ही बैठक कर अदालती कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू करने पर निर्णय लेने की बात कह रहे हैं. रामगढ़ के पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने भी फैक्ट्री से निकलने वाले प्रदूषण पर चिंता जताई है और प्रशासन से इसके निजात के लिए ठोस कदम उठाने का आग्रह किया है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp