Ramgarh : रामगढ़ जिला समाहरणालय सभागार में बुधवार को संविधान दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डीडीसी आशीष अग्रवाल ने की. इसमें अपर समाहर्ता कुमारी गीतांजलि सहित जिले के पदाधिकारियों व कर्मियों ने भाग लिया. सभी ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया और संकल्प भी लिया.
संविधान की प्रस्तावना में ‘हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, पंथ-निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सबमे व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढाने के लिए दृढसंकल्प होकर इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं' वर्णित है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment