Ranchi : राजधानी रांची के डोरंडा कॉलेज में बुधवार को उस समय अफरातफरी और दहशत का माहौल बन गया, जब कॉलेज परिसर में एक जोरदारा धमाका हुआ. यह घटना कॉलेज के एक बाथरूम के भीतर हुई, जहां किसी अज्ञात व्यक्ति ने पटाखा फोड़ दिया.
विस्फोट इतना जोरदार था कि इसकी आवाज पूरे कॉलेज परिसर में गूंज गई. आवाज सुनते ही छात्रों और स्टाफ के बीच बम फटने की खबर से दहशत फैल गई. मिली जानकारी के अनुसार, इस धमाके के कारण बाथरूम के दरवाजे में लगे शीशे टूटकर जमीन पर बिखर गए.
जिसके बाद तुरंत कॉलेज प्रशासन हरकत में आया. कॉलेज के प्रिंसिपल ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल डोरंडा थाना को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम कॉलेज पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस और कॉलेज प्रशासन दोनों यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि यह हरकत किसने की. इसके लिए कॉलेज परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
फिलहाल, इस बात की भी जांच की जा रही है कि धमाके के लिए इस्तेमाल किया गया विस्फोटक साधारण पटाखा बम था या फिर सुतली बम. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही विस्फोट की प्रकृति और घटना को अंजाम देने वाले व्यक्ति के बारे में पता चल पाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment