Search

रामगढ़: स्ट्रीट लाइट की मांग को लेकर पार्षदों ने दिया धरना

Durvej Alam Ramgarh: नगर परिषद रामगढ़ क्षेत्र के 26 वार्ड पार्षदों ने बुधवार को स्ट्रीट लाइट की मांग को लेकर नगर परिषद कार्यालय के समक्ष धरना दिया. वार्ड पार्षद 32 वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग कर रहे थे. पार्षदों ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नगर परिषद क्षेत्र के कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर रहे थे. अगर हमारी मांगें पूरी नहीं की गईं तो 24 मार्च को नगर परिषद कार्यालय के आवश्यक कार्यों को छोड़कर सभी कार्यालयों में तालाबंदी कर दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें-  शिवसेना">https://lagatar.in/shiv-senas-mouthpiece-saamna-attacked-pm-modi-on-pok-calling-surgical-strike-a-small-firecracker/">शिवसेना

के मुखपत्र सामना ने Surgical Strike को छोटा पटाखा बताते हुए पीओके पर पीएम मोदी को घेरा    
जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं की जायेगी तब तक अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रहेगा. वार्ड 23 के पार्षद विनोद तिवारी ने बताया कि 5 मार्च को कार्यपालक पदाधिकारी को संबंधित समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था. लेकिन अभी तक समस्या के समाधान के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है. जिससे सभी पार्षद क्षुब्ध हैं. नगर परिषद क्षेत्र के 32 वार्डों में स्ट्रीट लाइट नहीं होने के कारण काफी दुर्घटना हो रही है. क्षेत्र अंधेरे में डूबा रहता है. इसे भी पढ़ें-  मोदी">https://lagatar.in/modi-spoke-to-british-prime-minister-boris-johnson-over-phone-discussed-many-issues-including-ukraine/">मोदी

ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से फोन पर की बात, यूक्रेन समेत कई मुद्दों पर की चर्चा    
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp