Ranchi/Ramgarh: आपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले एक अपराधी गिरफ्तार हुआ है. एसपी अजय कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए अंशुमन कुमार नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक देशी कट्टा बरामद किया गया. रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एसपी ने बताया कि सूचना प्राप्त हुआ कि पतरातू थाना क्षेत्र के तिलैयाटांड़ के आस पास एक व्यक्ति बाइक पर अवैध आर्म्स के साथ देखा गया है. जिसके बाद एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. छापेमारी दल के द्वारा पतरातू थाना स्थित तिलैयाटांड में अलग-अलग टीम बनाकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. वाहन चेकिंग अभियान के क्रम एक बाइक से आ रहे युवक ने पुलिस को देखकर तेजी से भागने लगा, जिसका पीछा कर मोटरसाईकिल को पकड़ा गया.
इसे भी पढ़ें – रांची में अमित शाह ने भरी हुंकार, कहा, पेपर लीक करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा करेंगे
Leave a Reply