Ramgarh : जिले के सयाल डी स्थित पीएसएमई कंपनी में सोमवार की रात अपराधियों ने गोलीबारी की दी. यह घटना रात के करीब 11:30 बजे घटी है. अपराधियों ने रंगदारी वसूलने और डर का माहौल बनाने के इरादे से इस वारदात को अंजाम दिया है.
स्कूटी सवार अपराधियों ने की गेट में फायरिंग
जानकारी के अनुसार, दो अज्ञात अपराधी एक काली रंग की स्कूटी से आए और कंपनी के मेन गेट पर फायरिंग की. गोली सीधे गेट पर लगी, जिससे उसमें छेद हो गया. फायरिंग के बाद अपराधी मौके पर राहुल दुबे गैंग के नाम से एक धमकी भरा पर्चा छोड़कर सयाल की ओर फरार हो गए.
पर्चे में रंगदारी की मांग की गई है और ऐसा नहीं करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है. घटना की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कंपनी के इंचार्ज कुंदन और सिक्योरिटी गार्ड से पूछताछ कर जानकारी जुटाई. पुलिस ने मौके से मिले धमकी भरे पर्चे को जब्त कर लिया है.
जांच टीम में एएसपी गौरव गोस्वामी, इंस्पेक्टर सतेंद्र सिंह, थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता और शिवलाल गुप्ता जैसे वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment