Search

रामगढ़ः भुरकुंडा रेलवे साइडिंग में अपराधियों ने दिनदहाड़े की फायरिंग, दहशत

Ramgarh : रामगढ़ जिले के भुरकुंडा रेलवे साइडिंग में अपराधियों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने लिफ्टर ऑफिस पर ताबड़तोड़ पांच गोलियां फायर की और फरार हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. मिली जानकारी के अनुसार रामगढ़-पतरातु फोरलेन सड़क के बगल में स्थित भुरकुंडा रेलवे साइडिंग में सुबह करीब 8:00 बजे दो नकाबपोश अपराधी बाइक से पहुंचे और लिफ्टर ऑफिस के पास ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. इससे ऑफिस और आसपास के लोग दहशत में आ गए. हालांकि, फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ है.

https://lagatar.in/neet-ug-result-may-come-tomorrow-check-it-like-this 

बताया जाता है कि अपराधी भदानीनगर की तरफ से रेलवे साइडिंग पहुंचे थे और घटना को अंजाम देकर पटेलनगर भुरकुंडा की ओर भाग निकले. पुलिस ने घटनास्थल से फायर हुई दो गोली और पांच खोखा बरामद किया है. पतरातु एसडीपीओ गौरव गोस्वामी व सर्किल इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह ने भी रेलवे साइडिंग पहुंचकर घटना के बाबत जानकारी ली. एसडीपीओ ने कहा कि मामले में जांच-पड़ताल चल रही है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.

Follow us on WhatsApp