Search

रामगढ़ः डीसी ने दुलमी में योजनाओं का किया स्थल निरीक्षण

Ramgarh : रामगढ़ डीसी फैज अक अहमद मुमताज व डीडीसी अशीष अग्रवाल ने दुलमी प्रखंड का दौरा किया. उन्होंने विभिन्न विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी स्थिति की समीक्षा की. योजनाओं का स्थल निरीक्षण कर लाभुकों से फीडबैक लिया. उन्होंने ग्रामीण विकास, प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा, जल संरक्षण व कृषि से संबंधित योजनाओं के साथ-साथ स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्रों का भी निरीक्षण किया. आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के पोषण, उपस्थिति, टीकाकरण व शिक्षा सामग्री की उपलब्धता की जानकारी ली. उन्होंने आंगनबाड़ी सेविकाओं को निर्देश दिया कि केंद्रों में बच्चों को समय पर पोषण आहार और मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कराएं.

डीसी ने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का भरोसा दिलाया. वहीं, संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि धीमी प्रगति वाली योजनाओं में तेजी लाकर जल्द पूरा करें. विकास कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. बीस सूत्री अध्यक्ष सुधीर मंगलेश ने कहा कि डीसी व डीडीसी का यह दौरा सकारात्मक पहल है. इससे योजनाओं में पारदर्शिता व जवाबदेही दोनों सुनिश्चित होगी. मौके पर एनडीसी रवींद्र कुमार, दुलमी अंचलाधिकारी किशोरी यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp