Search

रामगढ़ः डीसी ने झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय दुलमी का किया निरीक्षण

Ramgarh : रामगढ़ डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने मंगलवार को  झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, दुलमी का निरीक्षण किया. उन्होंने स्कूल में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं, शैक्षणिक व्यवस्थाओं व छात्राओं को दी जा रहीं सुविधाओं की विस्तृत जानकारी ली. बच्चियों को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की. रसोईघर और खाद्य सामग्री के भंडारण की स्थिति का बारीकी से निरीक्षण कर भोजन व्यवस्था को और बेहतर तथा पौष्टिक बनाए रखने के निर्देश दिए.


निरीक्षण के दौरान डीसी ने छात्राओं से सीधा संवाद किया. उन्होंने बच्चियों से स्कूल में मिल रहीं सुविधाओं, पढ़ाई, भोजन, स्वास्थ्य, खेलकूद और सुरक्षा के संबंध में जानकारी ली. आश्वस्त किया कि प्रशासन हमेशा उनके हित में खड़ा है. समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा.


उन्होंने विद्यालय में कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी, कक्षाएं, खेल सामग्री व अन्य संसाधनों का जायजा लिया. लैब में उपलब्ध उपकरणों की कार्यशीलता, डिजिटल शिक्षण सामग्री की उपलब्धता तथा पुस्तकालय में पुस्तकों की संख्या एवं उपयोग की स्थिति की जानकारी ली. विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया कि बच्चियों को शिक्षा के साथ-साथ रचनात्मक गतिविधियों और खेलकूद के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें. 


उन्होंने कहा कि खेल, रचनात्मकता और तकनीकी शिक्षा से बालिकाओं के आत्मविश्वास और भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान मिलता है.
 प्रबंधन को सभी सुविधाओं के नियमित रखरखाव, स्वच्छता को सुदृढ़ करने तथा छात्राओं की सुरक्षा को प्राथमिकता में रखने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम, दुलमी बीडीओ अमित कुमार, सीओ किशोरी यादव सहित अन्य उपस्थित रहे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp