Ranchi : झारखंड विधानसभा की महिला एवं बाल विकास समिति की सभापति कल्पना सोरेन से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में मलेशिया के सांसद एम. सरवनन, वाइस प्रेसिडेंट मलेशियन- इंडियन कांग्रेस, एस श्रीथारन, श्रीलंका के सीलोन वर्कर्स कांग्रेस के अध्यक्ष सेंथिल थोंडमन ने मुलाकात की. इसे औपचारिक मुलाकात बताया गया है. इस मौके पर राज्यसभा सांसद महुआ माजी मौजूद थीं.
कल्पना सोरेन से मिले मलेशिया के सांसद एम सरवनन




Leave a Comment