Ramgarh: रामगढ़ डीसी माधवी मिश्रा बुधवार को पतरातू पहुंचीं. डीसी ने पतरातू प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया. डीसी ने विद्यालय की शिक्षिकाओं से छात्राओं को दी जा रही शिक्षा और अन्य सुविधाओं की जानकारी ली. उन्होंने छात्राओं से बात की. उन्हें मिल रहे लाभ और समस्याओं की जानकारी ली. इसे भी पढ़ें- कर्नाटक">https://lagatar.in/karnataka-voice-rising-in-bjp-on-communal-incidents-yeddyurappa-said-let-muslims-live-in-peace/">कर्नाटक
: सांप्रदायिक घटनाओं पर भाजपा में उठ रही आवाज, बोले येदियुरप्पा, मुस्लिमों को शांति से जीने दो डीसी ने आवासीय विद्यालय परिसर की बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने पेयजल, शौचालय और विद्युत को लेकर निर्देश दिये. डीसी ने इन बुनियादी सुविधाओं की पर्याप्त उपलब्धता और नियमित रूप से सफाई कराने का आदेश दिया. उन्होंने सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी को विद्यालय परिसर में इंटरनेट सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया. विद्यालय में विभिन्न प्रकार की पंजियों की जांच की. साथ ही शिक्षिकाओं और कर्मियों को निर्देश दिए. इस दौरान पतरातू बीडीओ देवदत्त पाठक और पतरातू सीओ शिव शंकर पांडे सहित कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- जानिये">https://lagatar.in/know-what-is-zakat-the-alis-of-ranchi-have-sincerely-appealed-to-distribute-it-among-the-underprivileged/">जानिये
क्या है जकात, रांची के आलिमों ने की ईमानदारी से वंचितों में बांटने की अपील [wpse_comments_template]
रामगढ़: डीसी ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का किया निरीक्षण

Leave a Comment