Search

रामगढ़: DC ने किया केसीसी शिविर का निरीक्षण, दिये निर्देश

Ramgarh: जिला अंतर्गत प्रखंड मुख्यालयों में गुरुवार को केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) शिविर का आयोजन किया गया. इस क्रम में डीसी माधवी मिश्रा दुलमी प्रखंड मुख्यालय पहुंची. उन्होंने प्रखंड मुख्यालय में आयोजित केसीसी शिविर का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने शिविर में अग्रणी जिला प्रबंधक, दुलमी बीडीओ रविंद्र, दुलमी सीओ और बैंक कर्मी से कार्यों की जानकारी ली. इसे भी पढ़ें- महाराष्‍ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-crisis-deputy-speaker-said-doubts-on-34-names-of-eknath-shinde-mlas-will-have-to-be-called-in-front-decision-will-be-taken-in-a-day-or-two/">महाराष्‍ट्र

संकट : डेप्युटी स्‍पीकर ने कहा, एकनाथ शिंदे के 34 नामों पर संशय, विधायकों को सामने बुलाना पड़ेगा, एक दो दिन में फैसला हो जायेगा
DC ने शिविर में आने वाले सभी योग्य किसानों को केसीसी का लाभ देने का निर्देश दिया. साथ ही केसीसी का व्यापक प्रचार प्रसार कर प्रत्येक योग्य किसान को लाभ देने का निर्देश दिया. बता दें कि राज्य सरकार के निर्देश के तहत किसान क्रेडिट कार्ड वितरण को लेकर शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसका उद्देश्य किसानों को ऋण मुहैया कराना है. बताया  गया कि ऋण के अलावा शिविर में सर्वजन पेंशन योजना की भी स्वीकृति दी जा रही है. इससे किसानों को काफी फायदा होगा. इसे भी पढ़ें- भारतीय">https://lagatar.in/indian-womens-hockey-teams-won-against-usa-and-ukraine-scintillating-performance-of-jharkhands-sangeeta-and-beauty-dungdung/">भारतीय

महिला हॉकी टीमों ने USA और UKRAINE के खिलाफ जीत दर्ज की, झारखंड की संगीता और ब्यूटी  डुंगडुंग का शानदार प्रदर्शन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp