Ramgarh : रामगढ़ डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में जिले में चल रहे खेल व पर्यटन विकास के कार्यों की समीक्षा बैठक की. इस दौरान जिला खेल पदाधिकारी संजीत कुमार ने पिछली बैठक में दिए निर्देश के आलोक में किए गए कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने विभागीय स्तर पर जिला एवं प्रखंड स्तर पर इंडोर व आउटडोर स्टेडियम निर्माण किए जाने की जानकारी दी. जिस पर डीसी ने सभी अंचल अधिकारियों से समन्वय बनाकर इसके लिए भूमि जल्द चिह्नित कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. उन्होंने जिले में अलग-अलग क्षेत्रों में खेल स्टेडियम बनाने व सांस्कृतिक दृष्टिकोण से अखरा का निर्माण करने पर भी चर्चा की जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
पर्यटन विकास के कार्यों की समीक्षा के क्रम में डीसी ने पर्यटन स्थलों पर चल रहे विकास कार्यों की स्थिति की जानकारी ली और उन्हें जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, सभी बीडीओ, सीओ व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment