Search

रामगढ़: DC ने की भूमि अधिग्रहण कार्यों की समीक्षा, दिये निर्देश

Ramgarh: डीसी माधवी मिश्रा ने बैठक की. बैठक में डीसी ने सड़क निर्माण व विभिन्न परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण कार्यों की समीक्षा की. डीसी ने भारतमाला परियोजना के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में भूमि अधिग्रहण के तहत अब तक हुए कार्यों की जानकारी परियोजना निदेशक एनएचएआई धनबाद सुधीर कुमार से ली. इस संबंध में जानकारी देते हुए परियोजना निदेशक ने बताया कि भारतमाला परियोजना के तहत फेज 1 व फेज़ 2 के कार्य के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है. वहीं अधिग्रहण के बाद भूमि के मुआवजे के भुगतान के लिए अवार्ड व वंशावली के निर्माण के लिए ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें–  ED">https://lagatar.in/ed-attaches-statement-of-former-jmm-treasurer-ravi-kejriwal-with-chargesheet/">ED

ने झामुमो के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल का बयान चार्जशीट के साथ अटैच किया
मौके पर DC ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी और संबंधित अंचल अधिकारियों को अधिग्रहण व मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया जल्द पूरी करने के लिए रोस्टर तैयार करते हुए रोस्टर के आधार पर ग्राम सभा आयोजित करने व नियमित रूप से इससे संबंधित प्रतिवेदन जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में डीसी ने जुडको व पीवीयूएनएल में जमीन अधिग्रहण कार्यों की भी समीक्षा की. डीसी ने जुडको से आए अधिकारियों को भूमि अधियाचना से संबंधित आवेदन जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वहीं पीवीवीयूएनएल को भूमि उपलब्ध कराने के लिए डीसी ने अंचल अधिकारी पतरातू को ग्राम सभा आयोजित करने व अन्य प्रक्रिया पूरी करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए. इसे भी पढ़ें– जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-workshop-on-artificial-intelligence-for-addressing-problems-in-oncology-organized-at-nit/">जमशेदपुर

: NIT में “आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस फॉर एड्रेसिंग प्रोब्लेम्स इन ऑन्कोलॉजी” पर कार्यशाला आयोजित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp