Ramgarh : रामगढ़ के चट्टी बाजार साहू कॉलोनी में गुरुवार देर रात एक नर्स लवली कुमारी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला. मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. लवली कुमारी मूल रूप से ओरमांझी की रहने वाली थी. वह चट्टी बाजार स्थित एक निजी नर्सिंग होम में नर्स की नौकरी कर रही थी. वह साहू कॉलोनी के एक मकान में किराये पर रहती थी, जहां कई अन्य किरायेदार भी रह रहते थे.
बताया गया कि गुरुवार रात करीब नौ बजे ड्यूटी से लौटने के बाद उसने खुद खाना बनाया. कमरे में रहने वाली अन्य दो नर्सों के साथ खाना खाने के बाद सभी सोने चली गईं. शुक्रवार की सुबह मकान की छत पर जाने वाली सीढ़ी के पास से देखा गया, कि लवली कुमारी का शव फंदे से लटक रहा है.
इसकी सूचना तुरंत रामगढ़ थाना को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया. पुलिस संदेहास्पद मौत, व्यक्तिगत कारण, दबाव अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है. मकान में रहने वाली अन्य नर्सों से भी पूछताछ की जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment