Search

रामगढ़ : रेलवे ट्रैक डीजल शेड के पास झाड़ियों से रेल कर्मी का शव बरामद

Ramgarh : पतरातू डीज़ल शेड के समीप की झाड़ियों में रेल कर्मी का शव बरामद हुआ है. रेल कर्मी की पहचान रविन्द्र सिंह के रुप में की गई है.  जो किरी गड़ा निवासी बताया जा रहा है. शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पतरातु पुलिस  जीआरपी और आरपीएफ पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और जांच में जुट गयी.

इसे भी पढ़ें- रांची:">https://lagatar.in/ranchi-unknown-youths-body-recovered-from-swarnarekha-river-the-youth-has-deep-wounds/80884/">रांची:

स्वर्णरेखा नदी से अज्ञात युवक का शव बरामद, युवक के शरीर पर है गहरे जख्म

पुलिस मामले की जांच में जुटी

लोगों ने हत्या की आशंका जतायी है. शव को देखकर ऐसा लग रहा है कि मृतक के चेहरे पर पत्थर से कुचलकर मारा गया है. लोगों ने बताया कि रविंदर सिंह रेलकर्मी था और पतरातू डीजल शेड में स्टोर में कार्यरत था. कोरोना काल में यहां इनका ड्यूटी मंगलवार , गुरूवार और शानिवार होता था. रविंदर सिंह घर से स्टेशन की तरफ जाने की बात कह कर निकला था. जब रात में घर नहीं लौटा तो उनके परिजन काफी खोजबीन किये, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. पुलिस और ग्रामीणों की खोज बिन के बाद मृतक का शव बरामद किया गया. जिसमें प्रथम दृष्टया से शव को पत्थर से कुचलकर हत्या की आशंका जतायी जा रही है. फिलहाल पूरे मामले को लेकर पुलिस छानबीन ने जुटी है.

इसे भी पढ़ें -जमुई">https://lagatar.in/jamui-forcibly-married-after-kidnapping-a-minor-then-converted/80859/">जमुई

: दलित नाबालिग को अगवा कर जबरन की शादी, फिर कराया धर्मपरिवर्तन

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp