Search

रामगढ़ : रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत अवस्था में मिला युवक का शव, जांच जारी

Ramgarh :   रामगढ़ जिले के भदानीनगर ओपी क्षेत्र स्थित रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला. शव की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. शव को  देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की मौत ट्रेन से कटकर हुई है.  जानकारी के अनुसार, जब स्थानीय लोग वहां से पार हो रहे थे तो शव को रेलवे ट्रैक पर पड़ा देखा. उन्होंने घटना की जानकारी भदानीनगर ओपी थाना को दी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. इसे भी पढ़े : बिहार">https://lagatar.in/robbery-of-26-lakh-40-thousand-rupees-by-taking-staff-hostage-in-bihar-gramin-bank/">बिहार

ग्रामीण बैंक में स्टाफ को बंधक बनाकर 26 लाख 40 हजार रुपये की लूट

पहले भी रेलवे ट्रैक पर मिल चुका है शव

बता दें कि इससे पहले 29 मार्च को  भदानीनगर ओपी क्षेत्र के चैनगढा के समीप रेलवे ट्रैक पर एक युवक का कटा हुआ शव मिला था. शव की पहचान रोहित प्रसाद बरियार के रूप में हुई थी.  युवक का कटा शव रेलवे ट्रैक पोल संख्या 108/15 के समीप मिला था. मालूम हो कि आये दिन रेलवे ट्रैक पर शव मिलता रहता है. ट्रेन से कटकर ही ज्यादातर लोगों की मौत हुई है. इसे भी पढ़े : अकबरुद्दीन">https://lagatar.in/akbaruddin-owaisi-acquitted-in-the-inflammatory-speech-case-the-special-court-of-hyderabad-gave-the-verdict/">अकबरुद्दीन

ओवैसी भड़काऊ भाषण के केस में बरी, हैदराबाद के स्पेशल कोर्ट ने सुनाया फैसला [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp