Search

रामगढ़: उप विकास आयुक्त ने मनरेगा सहित कई योजनाओं का किया निरीक्षण

Ramgarh : जिले के उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल ने दुलमी प्रखंड अंतर्गत उसरा और जमिरा पंचायत में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) के तहत संचालित योजनाओं का भी मौके पर जाकर जायजा लिया.

 

निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त ने मनरेगा के अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति, मजदूरों की उपस्थिति, भुगतान की स्थिति और कार्य के गुणवत्ता की समीक्षा की. साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन एवं निर्माण हो चुके आवासों का निरीक्षण करते हुए, लाभुकों से बातचीत की और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.

 

Uploaded Image

 

उप विकास आयुक्त ने JSLPS से संबंधित गतिविधियों की समीक्षा करते हुए स्वयं सहायता समूहों की कार्यप्रणाली, आजीविका संवर्धन और समूहों को मिलने वाले लाभ की जानकारी ली. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों और कर्मियों को योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, समयबद्ध पूर्णता तथा गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

 

उप विकास आयुक्त ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है. कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी मनरेगा, संबंधित विभागों के पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहे.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp