Ramgarh : रामगढ़ जिला पुलिस ने डीजल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. रामगढ़ एसपी अजय कुमार को मंगलवार की रात करीब 23.30 बजे गुप्त सूचना मिली कि जिले के लाइन होटलो के पास खड़े हाइवा व ट्रकों से डीजल की चोरी करने वाला गिरोह अल्टो कार से गोला थाना क्षेत्र में घूम रहा है. एसपी ने एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन कर कार्रवाई का निर्देश दिया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोला के हेमतपुर स्थित प्रेम लाइन होटल के पास वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया. पुलिस को देख उधर से आ रही आल्टो कार को चालक तेजी से भगाने लगा. पुलिस खदेडकर कार को रोक लिया और कार में बैठ तीन लोगों को पकड़ लिया.
कार की तलाशी लेने पर पीछे वाली सीट व डिक्की में डीजल से भरे 5 जार बरामद किये गए. पुलिस की कड़ी पूछताछ में पकड़े लोगों ने डीजल चोरी की बात स्वीकार कर ली. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इनमें अरगडा रोड के मिन्झार गांव निवासी गोपी मुंडा, कुज्जू के बड़का चुम्बा का सागर बेदिया व गिद्दी के रेलीगढ़ा का विजय बेदिया शामिल हैं. उनलोगों ने स्वीकार किया कि वाहनों से डीजल चोरी के धंधे में वे वर्षों से लिप्त हैं. वे गिरोह बनाकर रामगढ जिले के कुज्जू, भुरकुण्डा, बरकाकाना, घाटो व हजारीबाग जिले के चरही स्थित लाइन होटलों के पास खड़े हाइवा व ट्रकों के तेल टैंकर का लॉक तोड़कर डीजल की चोरी करते हैं. चोरी का डीजल वे गिद्दी थाना क्षेत्र के बुण्डू गाव निवासी ताहिर अंसारी को 70-75 रुपये प्रति लीटर की दर से बेचते हैं. पुलिस ने ताहिर अंसारी को भी गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को सभी के जेल भेज दिया गया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment