Search

राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में रामगढ़ जिले को दूसरा स्थान

जिले की बेटियों का शानदार प्रदर्शन, चंदा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

Ramgarh : राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के तत्वाधान में राज्यस्तरीय अंडर14 बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन गुरुवार को रांची के खेलगांव स्थित मैदान में हुआ. फाइनल मुकाबला उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय उद्लू मांडू (रामगढ़) व हजारीबाग के बी खेला गया. दोनों टीमें बिना कोई गोल किए बराबरी पर रहीं. टाई ब्रेकर में हजारीबाग की टीम ने 4-3 गोल से खिताब पर कब्जा जमाया. जबकि रामगढ़ जिले की टीम उप विजेता (दूसरे नंबर) रही. रामगढ़ जिले की  चंदा कुमारी (जनता प्लस टू उच्च विद्यालय चैनपुर मांडू) को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया.


 डीईओ कुमारी नीलम ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि खेलो झारखण्ड के राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में रामगढ़ जिला राज्य भर में दूसरा विजेता बना है. यह गौरव का क्षण है. जिला के खिलाड़ी अब पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी अपनी पहचान बना रहे हैं. डीएसई संजीत कुमार ने भी छात्राओं का बधाई दी है. बधाई देने वालों में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नलिनी रंजन, बीईईओ सुलोचना कुमारी, प्रभाकर कुमार, ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव सीडी सिंह, रामगढ़ फुटबॉल संघ के सचिव मों मुस्तफा आजाद, रेफरी हेड अजय डिसिल्वा, एपीओ कुमार राज,इप्शिता तिर्की, प्राचार्य रामलाल रजक आदि शामिल हैं.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp