Search

मल्लिकार्जुन खरगे से मिले इरफान अंसारी, राजनीतिक हालात पर हुई विस्तृत चर्चा

New Delhi : झारखंड के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति और आपदा प्रबंधन मंत्री इरफान अंसारी ने आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुनखरगे से मुलाकात की. अंसारी ने झारखंड के बुनकरों द्वारा तैयार पारंपरिक सॉल उन्हें भेंट किया.

 

बैठक के दौरान बिहार और झारखंड की मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई. बातचीत में यह मुद्दा भी उठा कि बिहार में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की रणनीति से मुस्लिम वोटों में विभाजन देखने को मिला था और अब इसी तरह की स्थिति झारखंड में भी दिखाई दे रही है. युवा और पिछड़े मुस्लिम वर्ग पर प्रभाव बनाने की कोशिशों का असर झारखंड में महसूस किया जा रहा है.

 

इस पर खड़गे ने निर्देश दिया कि युवाओं को एकजुट करने और समाज को मजबूत बनाने पर विशेष ध्यान दिया जाए. उन्होंने कहा कि आदिवासी, दलित, ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकार और हिस्सेदारी सुनिश्चित करने की दिशा में ईमानदारी से काम किया जाए.

 

मंत्री अंसारी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि झारखंड में हर वर्ग का सम्मान किया जाता है और अल्पसंख्यक समाज की नाराजगी दूर कर उन्हें सम्मान और भागीदारी के साथ आगे लाने के प्रयास जारी रहेंगे.

 

खरगे ने अंसारी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वे अपने विभाग में अच्छा काम कर रहे हैं और जनता की सेवा इसी तरह जारी रखें. मुलाकात के बाद अंसारी ने कहा कि खड़गे का आशीर्वाद उनके मनोबल को बढ़ाता है और वे अपने विभागों में जनता के हित में लगातार काम करते रहेंगे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp