Search

रामगढ़ : 48 यूनिट कॉलोनी के एक क्वार्टर में लगी आग , 3 दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू

Ramgarh : रामगढ़ के भदानी नगर ओपी क्षेत्र अंतर्गत ग्लास फैक्ट्री के  48 यूनिट कॉलोनी के एक क्वार्टर में आग लग गयी. बताया जा रहा है कि पहले आग बिल्डिंग के दूसरे तल्ले में लगी थी. आग को भड़कता देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसे भी पढ़ें - मां">https://lagatar.in/enemies-are-destroyed-by-worshiping-maa-kalratri-offer-flowers-to-the-night-queen/">मां

कालरात्रि की उपासना से शत्रुओं का होता है विनाश, रातरानी का पुष्प करें अर्पित

दमकल की 3 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू 

सूचना मिलते ही भदानी नगर पुलिस मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी ने 3 दमकल की गाड़ियों को बुलाया. दमकल की टीम के द्वारा लगभग 3 घंटे की काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-08-april-sc-shock-to-imran-process-to-disqualify-bandhu-tirkey-begins-6-ips-of-the-state-transferred/">सुबह

की न्यूज डायरी।।आठ अप्रैल।।इमरान को SC से झटका।।बंधु तिर्की को डिसक्वालिफाई करने की प्रक्रिया शुरू।।धार्मिक जुलूस अब रात दस बजे तक।।रूस सस्पेंड, भारत तटस्थ।।समेत कई खबरें और वीडियो।।

आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं 

बताया जा रहा है कि आग इतनी भयावह थी कि घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. जिस क्वार्टर में आग लगी थी वहां मंटू सिंह नामक व्यक्ति अकेले रहता है. और अक्सर किसी काम से बाहर रहता हैं. घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था. आग कैसे लगी इसका खुलासा नहीं हो पा रहा है. अंदेशा जताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगा है. फिलहाल नुकसान की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. इसे भी पढ़ें - कोडरमा:">https://lagatar.in/4-houses-burnt-down-due-to-fire-in-mud-house/">कोडरमा:

मिट्टी के घर में आग लगने से 4 घर जलकर खाक [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp