Ramgarh : रामगढ़ पुलिस ने चितरपुर स्थित एक घर से विदेशी मुद्रओं की चोरी मामले का उद्भेदन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में छोटू कुमार महतो व सन्नी कुमार शामिल हैं. दोनों बोकारो जिले के मारफारी थाना क्षेत्र के आजाद नगर, सिवनडीह के रहने वाले हैं. उनके पास से चोरी की कुल 7,88,284 रुपए (भारतीय) मूल्य की विदेशी मुद्राएं बरामद की गई हैं. ज्ञात हो कि रजरप्पा थाना क्षेत्र के चितरपुर बेलालनगर निवासी मुर्तजा अली की पत्नी वाजदा तबस्सुम ने 27 नवंबर को थाना में आवेदन देर घर से विदेशी मुद्राओं व आभूषण की चोरी होने का मामला दर्ज कराया था.
आवेदन में उसने कहा था कि 25 नवंबर को वे लोग एक शादी समारोह में भाग लेने परिवार के साथ जमशेदपुर गए थे. घर में ताला बंद था. 27 नवंबर को उसका छोटा भाई जाहिद आलम मां के साथ बेलाल नगर स्थित उसके घर गया, तो देखा कि घर में चोरी हुई है और सामान बिखरा पड़ा है. रजरप्पा थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी. रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने मामले के उद्भेदन के लिए रामगढ़ एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया.
पुलिस की टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर रामगढ व बोकारो जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान 2 दिसंबर को एसपी को गुप्त सूचना मिली कि दो युवक चोरी गई विदेशी मुद्राओं को लेकर चितरपुर स्थित विदेशी मुद्रा एक्सचेंज करने वाली दुकान पर जाने वाले है. एसपी की सूचना पर विशेष छापामारी दल त्वरित कार्रवाई करते हुए रजरप्पा मोड़ पर दोनों युवकों को दबोच लिया. तलाशी में उनके पास से 1000 दिरहम के 30 नोट 500 दिरहम के 3 नोट, 100 दिरहम का एक नोट तथा 500 रियाल का एक नोट व 100 रियाल का एक नोट बरामद किया गया. भारतीय मुद्रा में इनका कुल मूल्य 7,88,284 रुपए है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment