- -शहीद के गांव को मॉडल बनाने की उठी मांग
Ranchi : परमवीरचक्र विजेता अल्बर्ट एक्का की पुण्यतिथि बुधवार को मनाई गई. पैतृक गांव जारी में अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए. बीडीओ, सीओ, एलआरडीसी, थाना प्रभारी, जारी पारिश के पदाधिकारियों और स्कूली बच्चों ने समाधिस्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. सैप के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर शहीद को सलामी दी गई.
इस अवसर पर टीएसी के पूर्व सदस्य रतन तिर्की, प्रभाकर तिर्की, जोय बाखला, ऑल इंडिया क्रिश्चियन माइनोरिटी फ्रंट के महासचिव प्रवीण कच्छप और पप्पू यादव खान भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे.पूर्व टीएसी सदस्य रतन तिर्की ने कहा कि परमवीर अल्बर्ट एक्का के समाधिस्थल के रखरखाव में जिला प्रशासन ने लापरवाही बरती है. पुण्यतिथि से पहले सफाई और रंग-रोगन नहीं हुआ. शहीद के सम्मान में प्रशासन की उदासीन दिखा.
शहीद के गांव को बनाया जाए मॉडल - प्रवीण कच्छप
सामाजिक कार्यकार्ता प्रभाकर तिर्की ने कहा कि सरकार को परमवीर अल्बर्ट एक्का के गांव को मॉडल गांव के रूप में विकसित करने पर योजना बनानी चाहिए. ताकि जारी गांव को देखने के लिए देश विदेश के लोग भी पहुंच सकें, उन्होंने सुझाव दिया कि 3 दिसंबर की पुण्यतिथि मनाई जाती है. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन को एक स्थायी समिति का गठन करना चाहिए, ताकि कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सके.
ऑल इंडिया क्रिश्चियन माइनोरिटी फ्रंट के महासचिव प्रवीण कच्छप प्रवीण कच्छप ने कहा कि जारी गांव राज्य के लिए गौरवस्थल है. इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना चाहिए. शहीद की वीरता से प्रेरणा लेनी चाहिए. आज शहीद की समाधि स्थल प्रशासनिक उपेक्षा हो रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment