दुकानदारों ने थानेदार से मिलकार सौंपा मांगपत्र
Ramgarh : भुरकुंडा में ज्वेलरी शॉप में हुई लूट से क्षेत्र के व्यवसायिओं व दुकानदारों में रोष है. इधर, मांडू के पूर्व विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने बुधवार को बाजार पहुंचकर लूट के शिकार हुए विजय ज्वेलर्स के संचालक विजय वर्मा से मुलाकात की. उन्होंने दुकानदार से घटना की विस्तार से जानकारी ली और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.
मीडिया से बातचीत में जेपी भाई पटेल ने कहा कि रामगढ जिले में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है. जिले में कोयला, बालू की चोरी के बाद अपराधी दुकानों को निशाना बना रहे हैं. जिले की जनता व व्यवसायियों में खौफ का माहौल है. उन्होंने पुलिस से मामले का जल्द खुलासा करने व क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की. कहा कि वह इस घटना को लेकर राज्य के डीजीपी से मिलकर शिकायत करेंगे. मौके पर विजय वर्मा, किशोरी वर्मा, कांग्रेस के पतरातू प्रखंड अध्यक्ष सुजीत पटेल, अमर यादव, राजकिशोर पांडेय सहित अन्य मौजूद रहे.
दुकानदारों ने बैठक कर जताया विरोध, अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग
इस बीच भुरकुंडा दुकानदार संघर्ष समिति की बैठक बुधवार को भुरकुंडा के उत्सव मैरेज हॉल में हुई. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष महेश्वर साहू ने व संचालन सचिव सुरेश उपाध्याय ने किया. बैठक विजय ज्वेलर्स में 20 दिसंबर की शाम हुई लूट व दुकानदारों की सुरक्षा को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया. दुकानदारों ने एक स्वर में घटना की कड़ी निंदा की और इस मुसीबत की घड़ी में पीड़ित दुकानदार के साथ खड़े होने की बात कही. बैठक के बाद शाम में दुकानदार भुरकुंडा थाना प्रभारी से मिले और दुकानदारों की सुरक्षा से संबंधित मांगपत्र सौंपा. साथ की ज्वेलर्स दुकान में हुई लूट का खुलासा करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment