Search

रामगढ़ः पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने लोहार टोला जमीन मामले में सीओ पर तथ्यों को छिपाने का लगाया आरोप

Ramgarh : रामगढ़ के पूर्व विधायक शंकर चौधरी ने लोहार टोला स्थित होलिका दहन की जमीन मामले में सीओ पर तथ्यों को छिपाने का आरोप लगाया है. उन्होंने पत्रकारवार्ता में पूरे मामले की विस्तृत जानकारी दी. साथ ही रामगढ़ डीसी को दिए गए आवेदन को भी सार्वजनिक किया. बताया कि पता चला है कि एसडीओ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि लोहार टोला की खाता नंबर 130 प्लॉट नंबर 411 (कुल रकबा 0.97 एकड़) उक्त जमीन ऑनलाइन पंजी दो में मयूरध्वज नारायण सिंह के नाम पर दर्ज है.


शंकर चौधरी ने डीसी को दिए आवेदन में पूछा है कि क्या जमीम के ऑनलाइन रिकॉर्ड में दयानंद मोदी, रूपन तेली व जगरनाथ शाही का नाम दर्ज नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि सीओ अपनी रिपोर्ट में अनुमंडल पदाधिकारी को गलत जानकारी देकर गुमराह कर रहे हैं. इस प्रकरण में तथ्यों को छिपाने का अपराध किया गया है. उन्होंने डीसी से आग्रह किया कि ऐसे लोगों के विरुद्ध तथ्यों को छिपाने के अपराध में कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ की जानी चाहिए.

 

उन्होंने अपने आवेदन में यह भी मांग की है कि जब तक पूरे मामले की निष्पक्ष जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक संबंधित पदाधिकारियों के सभी पावर को जब्त कर किसी अन्य सक्षम अधिकारी को उनका प्रभार दिया जाए, ताकि जांच प्रक्रिया निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न हो सके.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp