Ramgarh : रामगढ़ जिले के चितरपुर काली चौक निवासी चितरंजन पोद्दार (60 वर्ष) की रविवार देर रात करंट लगने से मौत हो गई. वह भागवत होटल के मालिक थे. इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है. जानकारी के अनुसार, रविवार को चंद्र ग्रहण के कारण चितरंजन पोद्दार ने होटल जल्दी ही बंद कर दिया और परिवार के साथ विश्राम करने चले गये. रात करीब 12 बजे अचानक उनकी नींद खुली. वे यह देखने के लिए होटल पहुंच गए कि शटर में ताला सही से लगा है या नहीं. इसी क्रम में एक हाथ में ताला पकड़े हुए थे और दूसरा हाथ फ्रिज से टच हो गया. फ्रिज में करंट आने की वजह से वे गिर पड़े और उनकी मौत हो गयी.
रात करीब 2:30 बजे जब पत्नी की नींद खुली, तो वह भी होटल पहुंचीं. वहां देखा कि पति मृत पड़े हुए हैं. वे चीख पड़ीं. परिवार सहित पूरा मोहल्ला शोक में डूब गया. सोमवार को दामोदर नदी श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. बड़े पुत्र राजा पोद्दार ने मुखाग्नि दी.
अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. सभी की आंखें नम थीं. चितरंजन पोद्दार काफी मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे. उनके निधन से परिवार ही नहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है. उनके निधन पर मुखिया भानुप्रकाश महतो, मंजू देवी, सुवर्णवणिक समाज के अध्यक्ष गौतम चंद्र पोद्दार, सचिव अमित पोद्दार, श्रीकांत कुमार पोद्दार सहित चंद्रशेखर पटवा, प्रदीप पटवा, रवींद्र चौधरी, अमरदीप पटवा, भोला साव, डब्लू साव, मुनिलाल साव, साहू डब्लू, पोलक, अभिषेक पटवा, राहुल ठाकुर आदि ने शोक व्यक्त किया है.
हिन्दी न्यूज, Hindi News , Latest news in hindi, आज की ताजा खबर, jharkhand news, झारखंड न्यूज, Jharkhand breaking news, झारखंड ब्रेकिंग न्यूज, रांची अपडेट, Ranchi Update, रांची न्यूज टुडे, Ranchi News today, झारखंड लेटेस्ट न्यूज, Jharkhand Latest News, Lagatar News, लगातार न्यूज
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment