Ramgarh : रामगढ़ डीसी फैज अक अहमद मुमताज के निर्देश के आलोक में उत्पाद विभाग की टीम ने गोला थाना क्षेत्र के कामता गांव में अवैध शराब के धंधे के खिलाफ सघन कार्रवाई की. इस दौरान कई शराब की भट्ठियां ध्वस्त की गईं. भट्ठियों से करीब 1500 किलो जावा महुआ व 70 लीटर महुआ शराब जब्त कर उसे नष्ट कर दिया गया.
उत्पाद विभाग की टीम ने अवैध शराब के धंधे में लिप्त कामता गांव निवासी अनुज साव, टिंकू साव, गुजरा उर्फ गुलशन साव, बीतन साव, खखुआ साव, जगदम्ब साव के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सभी आरोपी फरार हैं. छापेमारी अभियान में उत्पाद अवर निरीक्षक कांग्रेस कुमार व विभाग के पुलिस जावान शामिल थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment