Ramgarh : जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत ढुटुआ गांव में दहेज के लिए एक विवाहिता को घर से निकाल दिया गया. पीड़िता लाड़ली परवीन ने रामगढ़ महिला थाने में ससुराल वालों पर दहेड़ प्रताड़ना करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है.
महिला थाना प्रभारी वीणा कुमारी के अनुसार, हेसला गांव निवासी लाड़ली परवीन की शादी छह अप्रैल 2019 को ढुटुआ निवासी सरफराज अहमद के साथ हुई थी. शादी के दौरान दहेज में नगद और कई सामान दिए गए थे. शादी के कुछ दिनों बाद ससुराल वालों ने दो लाख रुपये नगद की मांग की.
लाड़ली परवीन ने बताया कि दो लाख रुपये नहीं देने की वजह से उसके पति और ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की. साथ ही उसे प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया. पीड़िता ने महिला थाने में पति सरफराज अहमद, ससुर अब्बास अंसारी, भैसूर मन्नान अंसारी, शमशाद अंसारी और देवर जावेद अंसारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने कांड संख्या 21/25 दर्ज किया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment