Search

रामगढ़ः भाजपा व संघ के नेताओं को उखाड़ फेंकेगा इंडिया गठबंधन- अखिलेश यादव

Ramgarh : समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के पैत्रिक गांव रामगढ़ जिले के नेमरा गए थे. वहां उन्होंने सीएम के पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी. नेमरा से वापस लौटते समय अखिलेश यादव रास्ते में चितरपुर बाजार टांड़ स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. उनके साथ झारखंड के श्रम नियोजन मंत्री संजय यादव व पूर्व मंत्री बंधु तिर्की भी थे. यहां पहुंचने पर कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने बुके देकर व साफा पहनाकर उनका स्वागत किया. अखिलेश ने कहा कि भाजपा व संघ (आरएसएस) को इंडिया गठबंधन यूपी समेत पूरे देश से उखाड़ फेंकेगा. 2024 में थोड़ी कमी रह गई है. लेकिन, आने वाले चुनावों में जनता उन्हें सबक सिखाएगी.

अखिलेश ने कहा कि स्व. शिबू सोरेन झारखंड सहित पूरे देश के नेता थे. उन्होंने आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यक व शोषितों को आगे बढाने का काम किया है. उनकी मृत्यु से पूरा देश मर्माहत है. उनके आदर्शों को अपनाते हुए हेमंत सोरेन झारखंड को खुशहाल, समृद्ध व विकसित राज्य बनाने में जुटे हुए हैं. लेकिन भाजपा और संघ के नेता उन्हें रोकने का काम कर रहे हैं. राज्य की जनता इसे बर्दास्त नहीं करेगी.

 थोड़ी देर रुकने के बाद अखिलेश यादव वापस रांची लौट गए. मौके पर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी, कुर्बान अंसारी, हाजी अख्तर आजाद, जकाउल्लाह, जिलाध्यक्ष जोया परवीन, प्रकाश करमाली, जनार्दन पाठक, फिरोज अंसारी, एहसान उल्लाह, मो. साजिद, इनाम अंसारी सहित कई मौजूद थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp