वंदना दाडेल के खिलाफ CBI जांच के एकल पीठ के आदेश को हाईकोर्ट के डबल बेंच ने किया रद्द
मोदी सरकार बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध : जयंत सिन्हा
सांसद जयंत सिन्हा ने मुंबई जोन के आयकर विभाग के प्रमुख मुख्य आयुक्तों के साथ औपचारिक बैठक की. इस बैठक में आयकर विभाग के समग्र प्रदर्शन व कार्यों की समीक्षा कर निर्देश दिए गए. सांसद जयंत सिन्हा ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के अध्यक्ष के साथ पूंजी बाजार से संबंधित विनियामक मुद्दों पर भी संवाद किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. सांसद जयंत सिन्हा ने समिति के सदस्यों के साथ आरबीआई मुख्यालय का दौरा किया. उन्होंने इस दौरान आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास के साथ आरबीआई की नियामक और परिचालन क्षमताओं को और अधिक सशक्त बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की. तीन दिन लगातार चलने वाली इन महत्वपूर्ण बैठकों में जनसुविधा को प्राथमिकता देते हुए अनेक निर्णय लिए गए. दूसरी खबरनिर्माणाधीन पुल का उपायुक्त ने किया निरीक्षण
alt="" width="600" height="340" /> मौके पर अनुपस्थित कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल को शो कॉज कर वेतन स्थगित करने का दिया निर्देश Ramgarh : शनिवार को उपायुक्त चंदन कुमार ने मांडू प्रखंड के बोंगाहारा क्षेत्र में निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया. बोंगाहारा क्षेत्र में चौठा नदी पर डीएमएफटी के तहत निर्माणाधीन पुल के निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित नहीं रहने के कारण कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल सुनील कुमार सिंह को शो कॉज करते हुए वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने सहायक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल से पुल के निर्माण के तहत अब तक हुए कार्यों का जायजा लेने के उपरांत गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया. साथ ही बोंगाहारा क्षेत्र में ही राम मनोहर लोहिया विद्यालय का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, मांडू सुधीर कुमार को खेल मैदान विकसित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए. तीसरी खबर
मांडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उपायुक्त ने किया निरीक्षण
alt="" width="600" height="400" /> अनुपस्थित चिकित्सकों को शो कॉज कर वेतन स्थगित करने का दिया निर्देश Ramgarh : शनिवार को उपायुक्त चंदन कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मांडू का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मांडू की उपस्थिति पंजी की जांच करते हुए अनुपस्थित आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भूप नारायण दुबे और चिकित्सा पदाधिकारी आरबीएसके डॉ रिप्पी कुमारी को तत्काल शो कॉज करते हुए वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने उपस्थित चिकित्सकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया. डीसी ने साफ-सफाई पर भी जोर दिया. उन्होंने आकस्मिक सेवा का भी जायजा लिया और चिकित्सकों को चौबीसों घंटा स्टैंडबाई मोड पर कार्य करने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें :नेशनल">https://lagatar.in/jharkhands-rana-won-third-medal-in-national-aquatic-championship/">नेशनल
एक्वाटिक चैंपियनशिप में झारखंड के राणा ने जीता तीसरा पदक चौथी खबर
जिलास्तरीय जवाहरलाल नेहरू हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन
alt="" width="600" height="400" /> Ramgarh : : शनिवार को सिदो-कान्हू स्टेडियम, रामगढ़ में खेलो झारखंड अंतर्गत जिला स्तरीय जवाहरलाल नेहरू हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला मलेरिया पदाधिकारी, क्षेत्र शिक्षा अधिकारी रामगढ़, बीईओ आदि पदाधिकारियों को पौधा देकर स्वागत किया गया. मौके जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार ने जिला स्तरीय जवाहरलाल नेहरू हॉकी प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी दी. वहीं सभी खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील की. मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हार व जीत नहीं बल्कि खेल में भाग लेना जरूरी होता है. प्रतियोगिता के दौरान जिले के सिदो कान्हू स्टेडियम में 39वी सब जूनियर तथा 50वी जूनियर बालिका एवं बालक वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. [wpse_comments_template]
Leave a Comment