Search

रामगढ़ः सौंदा डी में दो ज्वेलरी दुकानों में लाखों के गहनों की चोरी

Ramgarh : रामगढ़ जिले के भुरकुंडा थाना क्षेत्र के सौंदा डी में गुरुवार की रात चोरों ने दो ज्वेलरी दुकानों का शटर उखाड़कर करीब साढ़े 17 लाख के सोने-चांदी के आभूषणों की चोरी कर ली. चोरी की वारदात राजरतन ज्वेलर्स व देवरत्न ज्वेलर्स में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है.


राजरतन ज्वेलर्स के मालिक रतनलाल प्रसाद व देवरत्न ज्वेलर्स के मालिक मनोज कुमार स्वर्णकार ने बताया कि गुरुवार की रात वे लोग रोज की तरह दुकान बंद कर घर चले गए. शुक्रवार सुबह आसपास के दुकानदारों ने शटर खुला देखकर सूचना दी. इसके बाद दोनों दुकानों के मालिक मौके पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. चोरों ने जक लगाकर दोनों दुकानों का शटर तोड़ दिया. इसके बाद दुकानों में रखे लॉकर के गेट को उखाड़ दिया.


राजरत्न ज्वेलर्स के मालिक ने बताया कि उनकी दुकान के लॉकर में रखे करीब 15 लाख के सोने-चांदी के जेवर चोर ले गए हैं. वहीं, देवरत्न ज्वेलर्स के मालिक ने बताया कि उनकी दुकान से चोरों ने करीब ढाई लाख के जेवर की चोरी कर ली है.


पुलिस चोरों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है. पुलिस ने दावा किया है जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा. इस बीच भाजपा विधायक रोशनलाल चौधरी ने शुक्रवार को सौंदा डी पहुंचकर दुकानदारों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली. उन्होंने पुलिस से चोरी की घटनाओं पर रोक के लिए कारगर कदम उठाने को कहा है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp