Ramgarh : रामगढ़ के कुंदरुकलां स्थित महथा बगीचा में शिक्षक दिवस पर शुक्रवार को झारखंड प्रतिभा फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ. उद्घाटन मैच इरुगुआ बाबा धनबेड़वा व कमल ब्रदर मुरी के बीच खेला गया. धनबेड़वा की टीम ने एकतरफा मुकाबले में मुरी को 4-0 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया. इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन रामगढ़ विधायक ममता देवी व विशिष्ट अतिथि झामुमों के केंद्रीय सदस्य चित्रगुप्त महतो ने किया.
विधायक ममता देवी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को उभरने का मौका मिलता है. खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर क्षेत्र व राज्य का नाम रौशन करें. उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर महथा बगीचा में स्टेडियम निर्माण की मांग करेंगी.
इससे पूर्व अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया. मौके पर झामुमो नेता शंभु बेदिया, दिनेश महतो, बीस सूत्री सदस्य हीरालाल महतो, संरक्षक निरंजन बेदिया, इनायत अंसारी, सुनील मेहता, झलकु बेदिया, शमीम अंसारी, दिगंबर प्रसाद गुप्ता, रंजीत करमाली, खेमन महतो, कुलदीप करमाली, बिनोद करमाली, शैलेंद्र महतो, कमलेश बेदिया, छोटेलाल कुमार, डॉ एस अनवर, सज्जाद अंसारी, कौशर अंसारी, त्रिभुवन महतो, मनोज महतो आदि मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment