Dhanbad : धनबाद जिले के रामकनाली ओपी क्षेत्र के बुटूबाबू बंगला के समीप मुंडा धौड़ा में शुक्रवार को भीषण भू-धंसान की घटना सामने आई. आधा दर्जन से अधिक घर पूरी तरह धंस गए. मलबे में कई लोगो व मवेशियों के दबने की आशंका है. जानकारी के अनुसार, इलाके में आउटसोर्सिंग कंपनी का खनन कार्य जारी था. तभी खदान की कमजोर जमीन अचानक धंस गई, जिससे बड़ा हिस्सा प्रभावित हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने मलबे में फंसे लोगों की तलाश के लिए अभियान तेज करने की मांग की है.
सूचना मिलते ही बीसीसीएल के अधिकारी, स्थानीय पुलिस व सीआईएसएफ के जवानों ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुंडा धौड़ा के कई परिवारों ने अपने घर खाली कर दिए और सामान लेकर सुरक्षित स्थानों की ओर चले गए. लोगों का आरोप है कि कोयला खनन के कारण जमीन अंदर से खोखली हो चुकी है, जिसके चलते यह हादसा हुआ. प्रशासन ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है और राहत कार्य जारी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment