Ranchi: रांची पुलिस ने कुरकुरे उर्फ साहिल हत्याकांड मामले में दो और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान मोहम्मद फैजान अहमद उर्फ लोढ़ा अहमद और अथार तौहीद के रूप में हुई है. इन दोनों को मिलाकर इस मामले में अब तक कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
इस केस में छह आरोपियों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है, जिनमें मुख्य आरोपी भी शामिल है. पुलिस इस मामले में अपराधियों को पनाह देने और उनकी मदद करने वालों पर भी कार्रवाई कर रही है. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के अनुसार, इस हत्याकांड के सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और आगे की जांच अभी भी जारी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment