Ramgarh : जिले के भुरकुंडा ओपी क्षेत्र से अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया. लड़की की बरामदगी पिठोरिया से की गई है. साथ ही पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार युवक की पहचान बासल थाना क्षेत्र के रसदा बस्ती महुआ टोली निवासी तन्नू पाहन के रूप में हुई है.
भुरकुंडा ओपी प्रभारी उपेन्द्र कुमार ने बताया कि रविवार को नाबालिग लड़की के परिजनों ने अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. लड़की को बहला-फुसला कर अपहरण कर लिया गया था. शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्काल छापेमारी शुरू की और पिठोरिया से लड़की को सुरक्षित बरामद कर लिया. साथ ही पुलिस ने आरोपी युवक तन्नू पाहन को गिरफ्तार कर कांड संख्या 283/2025 में जेल भेज दिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment