Search

रामगढ़ :  डीएवी बरकाकाना में महायज्ञ और लोहड़ी उत्सव का आयोजन

  • 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की सफलता व उज्ज्वल भविष्य की कामना की

Ramgarh :  डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीएस बरकाकाना के प्रांगण में विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य एवं सफलता की कामना के साथ महायज्ञ (हवन) का आयोजन किया गया. इस अवसर पर परंपरानुसार लोहड़ी भी जलाई गई, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय एवं उत्साहपूर्ण बन गया.

 

यह हवन विशेष रूप से कक्षा 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया, ताकि वे एकाग्रता, आत्मविश्वास और सकारात्मक ऊर्जा के साथ परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें.

 


कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल उपस्थित रहे. उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासन, निरंतर परिश्रम और सकारात्मक सोच ही सफलता की सच्ची कुंजी है. ऐसे आध्यात्मिक आयोजनों से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है और लक्ष्य के प्रति उनका विश्वास सुदृढ़ होता है. उन्होंने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए आशीर्वाद भी दिया. 

 


विद्यालय के प्रचार्य मोहम्मद मुस्तफा माजिद ने कहा कि यह महायज्ञ विद्यार्थियों के मानसिक संतुलन, आत्मविश्वास और शांति के लिए आयोजित किया गया है. उन्होंने विश्वास जताया रि कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी परिश्रम, लगन और ईमानदारी के बल पर उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करेंगे. उन्होंने शिक्षकों, अभिभावकों और आयोजन से जुड़े सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया.

 

हवन के बाद उपस्थित सभी लोगों ने प्रसाद भी ग्रहण किया. कार्यक्रम का समापन मंगलकामनाओं के साथ हुआ और संपूर्ण विद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों की सफलता एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp