Search

रामगढ़ः सऊद हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त मौसेरा भाई एबाद सहित 2 गिरफ्तार

Ramgarh : रामगढ़ पुलिस ने बरकाकाना के सऊद हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. एसपी अजय कुमार ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि साउद की हत्या उसके मौसेरे भाई ने दो अन्य युवकों के साथ मिलकर की थी. हत्या मुहर्रम की शाम हुई थी. उसी शाम डुडगी गांव निवासी मो. सयूब अंसारी ने अपने बेटे सऊद (24 वर्ष) के गुम होने की लिखित शिकायत बरकाकाना ओपी में की थी. जांच के क्रम में पीरी स्थित अमान अंसारी के बन्द पड़े ईंट भट्ठा के डग से सऊद की लाश बरामद की गई थी.

 एसपी ने बताया कि मो. सयूब ने नामजद अभियुक्तों पर उसके बेटे सऊद की हत्या कर शव को ईंट भट्ठा के डग में छुपाने का आरोप लगाया था. मो. सयूब के आवेदन के आधार पर बरकाकाना ओपी में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. पतरातु एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई. पुलिस की टीम ने मुख्य अभियुक्त मौसेरे भाई एबाद उर्फ आबाद को ओरमांझी और उसके साथी असफाक को पीरी से गिरफ्तार कर लिया. इससे पूर्व  अभियुक्त आफताब अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू, कपड़े और जूते बरामद कर लिया है.

छापेमारी टीम में ये थे शामिल

छापेमारी टीम में पतरातु एसडीपीओ गौरव गोस्वामी, पुलिस इंस्पेक्टर सतेन्द्र कुमार, बरकाकाना ओपी प्रभारी, भुरकुण्डा ओपी प्रभारी निर्भय कुमार, पतरातु थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता, भदानीनगर ओपी प्रभारी ब्रम्हवर्त कुमार, बासल थाना प्रभारी कैलाश कुमार,  एसआई हरदुगन होरो सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp