Search

रामगढ़: ममता देवी ने सदन में उठाया होल्डिंग टैक्स का मामला

Ramgarh: झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र के चौथे दिन रामगढ़ की विधायक ममता देवी ने सदन में रामगढ़ विधानसभा के नवसृजित नगर परिषद द्वारा बढ़ाए गए अप्रत्याशित वृद्धि कर (होल्डिंग टैक्स) का मामला उठाया. ममता देवी ने कहा कि रामगढ़ नगर परिषद में बसे लोगों को अभी तक नगर परिषद द्वारा पूर्ण सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है. विधायक ने कहा कि ऐसे में होल्डिंग टैक्स बढ़ा देना नगर परिषद के लोगो पर अन्याय प्रतीत हो रहा है. विधायक ने अध्यक्ष महोदय से आग्रह किया कि इस पर न्यायोचित कार्य किया जाय. ताकि नगर परिषद के लोगों पर अत्यधिक आर्थिक बोझ ना पडे. वहीं दूसरे प्रश्न के रूप में ममता देवी ने रामगढ़ के मांडू निवासी उमेश कुमार की जमीन टाटा कंपनी के द्वारा अधिग्रहित करने का मामला उठाया. इसे भी पढ़ें-  मानसून">https://lagatar.in/monsoon-session-resolution-of-arrears-of-jharkhand-taxation-acts-bill-2022-passed/">मानसून

सत्र : झारखंड कराधान अधिनियमों की बकाया राशि का समाधान विधेयक 2022 पास
ममता ने कहा कि उक्त जमीन पर टाटा कंपनी द्वारा माइनिंग खनन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. जबकि अधिग्रहित की गई जमीन के बदले रैयतों को अधिग्रहित जमीन का अभी तक मुआवजा भी नहीं मिला है. ना ही नौकरी मिली है. इसके विपरीत जमीन के मालिक उमेश कुमार लगभग डेढ़ महीने से टाटा कंपनी मुख्यालय घटोटांड़ में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हैं. मामला सदन में आने के बाद उचित कार्रवाई करते हुए जमीन मालिकों को सभी प्रकार का लाभ दिए जाने का आश्वासन सदन के माध्यम से मिला. इसे भी पढ़ें- सुब्रमण्‍यम">https://lagatar.in/subramanian-swamy-wraps-up-pm-modi-with-nehru-and-vajpayee-on-taiwan-tibet-policy/">सुब्रमण्‍यम

स्‍वामी ने ताइवान-तिब्बत नीति पर नेहरू और वाजपेयी के साथ पीएम मोदी को भी लपेटा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp