ट्रेन से एक व्यक्ति को किसी ने दे दिया धक्का, हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस
alt="" width="600" height="360" />
कार्यक्रम के सफल आयोजन की सराहना
सिविल सर्जन ने बताया कि 10 से 25 फरवरी तक आयोजित फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत पूरे जिले में कुल 9 लाख 47 हजार 494 लोगों/बच्चों और 26 फरवरी से 4 मार्च 2023 तक आयोजित मॉप अप राउंड के तहत कुल 90461 लोगों/बच्चों को फाइलेरिया रोधी दवाइयां खिलाई गई. इस तरह से पूरे जिले में लक्ष्य के विरुद्ध 97.12% यानी 1037955 लोगों/बच्चों को फाइलेरिया रोधी दवाइयां खिलाई गयी. कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया और स्वास्थ्यकर्मियों ने शानदार काम किया. मौके पर उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम, सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम अंतर्गत फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत किए गए कार्यों के लिए शुभकामनाएं दी. वहीं उन्होंने सभी की सराहना करते हुए इसी तरह से हर अभियान में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें :विपक्षी">https://lagatar.in/opposition-members-have-no-right-to-speak-against-hemant-sarkar-jmm-mla-jiga-horo/">विपक्षीसदस्यों को हेमंत सरकार के खिलाफ बोलने का हक नहीं : जेएमएम विधायक जिगा होरो [wpse_comments_template]

Leave a Comment