Search

रामगढ़ : फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत 10 लाख लोगों को खिलाई गई दवाइयां

Ramgarh : मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम अंतर्गत फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत रामगढ़ जिले में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई. शनिवार को जिले के उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने समाहरणालय के ब्लॉक बी स्थित सभाकक्ष में समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बैठक में सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने जानकारी दी कि मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम अंतर्गत फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत 10 फरवरी से 25 फरवरी 2023 तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों/बच्चों को फाइलेरिया रोधी दवाइयां खिलाने का कार्य किया गया. वहीं जो लोग 25 फरवरी 2023 तक किसी कारणवश दवाइयां नहीं ले पाए उनके लिए 26 फरवरी 2023 से 4 मार्च 2023 तक माप अप राउंड का आयोजन कर उन्हें फाइलेरिया रोधी दवाइयां खिलाने का कार्य किया गया. इसे भी पढ़ें :चलती">https://lagatar.in/someone-pushed-a-person-from-a-moving-train-condition-critical-police-engaged-in-investigation/">चलती

ट्रेन से एक व्यक्ति को किसी ने दे दिया धक्का, हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस 
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/03/bbb-2-3.jpg"

alt="" width="600" height="360" />

कार्यक्रम के सफल आयोजन की सराहना

सिविल सर्जन ने बताया कि 10 से 25 फरवरी तक आयोजित फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत पूरे जिले में कुल 9 लाख 47 हजार 494 लोगों/बच्चों और 26 फरवरी से 4 मार्च 2023 तक आयोजित मॉप अप राउंड के तहत कुल 90461 लोगों/बच्चों को फाइलेरिया रोधी दवाइयां खिलाई गई. इस तरह से पूरे जिले में लक्ष्य के विरुद्ध 97.12% यानी 1037955 लोगों/बच्चों को फाइलेरिया रोधी दवाइयां खिलाई गयी. कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया और स्वास्थ्यकर्मियों ने शानदार काम किया. मौके पर उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम, सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम अंतर्गत फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत किए गए कार्यों के लिए शुभकामनाएं दी. वहीं उन्होंने सभी की सराहना करते हुए इसी तरह से हर अभियान में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें :विपक्षी">https://lagatar.in/opposition-members-have-no-right-to-speak-against-hemant-sarkar-jmm-mla-jiga-horo/">विपक्षी

सदस्यों को हेमंत सरकार के खिलाफ बोलने का हक नहीं : जेएमएम विधायक जिगा होरो
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp