Ramgarh : टाटा स्टील वेस्ट बोकारो प्रबंधन ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर अपने अधिकारियों के लिए मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सत्र का आयोजन किया. सत्र का नेतृत्व टाटा मेन हॉस्पिटल, वेस्ट बोकारो के वरिष्ठ रजिस्ट्रार डॉ. सुदक्षिणा शर्मा व डॉ. विजय कुमार ने किया. इसमें कार्यस्थल पर मानसिक तनाव उत्पन्न करने वाली चुनौतियों, उससे निपटने के उपाय व खुद की देखभाल के तरीके बताए गए. सत्र का महत्वपूर्ण भाग मानसिक स्वास्थ्य संसाधनों के प्रति मिथक व जागरूकता की कमी को दूर करने के लिए समर्पित था.
वक्ताओं ने ऐसा वातावरण बनाने का सुझाव दिया जिसमें कार्य-जीवन असंतुलन और आलोचना का डर जैसी समस्याओं का समाधान किया जा सके. कर्मचारियों को छोटे ब्रेक लेने, सजग रहने और स्वस्थ आदतों को अपनाने जैसे व्यावहारिक कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित किया गया. जबकि प्रबंधकों को यह याद दिलाई गई कि वे सामान्य बातचीत, लचीले प्रबंध और परामर्श के माध्यम से सहायक वातावरण बनाने में अपनी भूमिका निभाएं. सत्र का आयोजन इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट्स के चीफ मजहर अली व टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन वेलनेस कमेटी के अध्यक्ष के मार्गदर्शन में किया गया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment