Ramgarh : श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री और रामगढ़ जिले के प्रभारी सत्यानंद भोक्ता ने रामगढ़ में कई विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. मौके पर विधायक सुनीता चौधरी, उपायुक्त माधवी मिश्रा, पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे, जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता चौधरी, नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया और जिले के कई पदाधिकारी मौजूद थे. मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने मौलाना अबुल कलाम आजाद पार्क (मॉडल कम्युनिटी पार्क, छत्तरमांडू) का उद्घाटन किया. बता दें कि 1940 ईस्वी में स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद की अध्यक्षता में रामगढ़ में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 53वां अधिवेशन हुआ था. इसकी याद में मौलाना अबुल कलाम आजाद पार्क बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें :नेतरहाट की तर्ज पर चाईबासा, दुमका और बोकारो में खोले जायेंगे आवासीय विद्यालय
इन योजनाओं का हुआ उद्घाटन और शिलान्यास
वहीं लंबे समय से बहुप्रतीक्षित बिरसा बस स्टैंड, रामगढ़ के जीर्णोद्धार कार्य का मंत्री ने शिलान्यास किया. वहीं खिलाड़ियों के लिए नवनिर्मित सिद्धो-कान्हू स्टेडियम का उद्घाटन किया. जबकि कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय, मांडू में बच्चियों की अत्याधिक संख्या को देखते हुए 16 शौचालयों और 16 बाथरूमो का उद्घाटन किया गया. दौरे के क्रम में मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कुल 14 योजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास किया गया. इसके अलावा पतरातू डैम के कटुवा घाट का सुंदरीकरण कार्य का उद्घाटन, सुकरीगढ़ा रामगढ़ में निर्माणाधीन सामान्य केंद्रों में चारदीवारी एवं अप्रोच रोड के निर्माण कार्य का उद्घाटन, दुलमी प्रखंड के सिकनी दुर्गा मंदिर से चितरपुर रेलवे ब्रिज तक पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास, ग्राम उकरीद मोड़ (सोसो मोड़) से चामरोम मोड़ तक पथ मरम्मति कार्य का उद्घाटन, पतरातू रांची मुख्य पथ (पतरातू डैम) पलानी झरना तक जाने वाले पथ के निर्माण कार्य का शिलान्यास, प्रखंड गोला के साडम में स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य का शिलान्यास, मांडू के बसंतपुर पश्चिमी अंतर्गत चुटुवा नदी के केंदूबार में पुल निर्माण कार्य का उद्घाटन, पतरातू प्रखंड के सुथरपुर में स्वास्थ्य उपकेंद्र निर्माण कार्य का शिलान्यास, मांडू प्रखंड के जोड़ाकरम में स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं दुलमी प्रखंड के सोसो में स्वास्थ्य उपकेंद्र निर्माण कार्य का शिलान्यास मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने किया.
मंत्री ने जिला प्रशासन के कार्यों की सराहना की
उद्घाटन कार्यक्रम में मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने मौलाना अबुल कलाम आजाद पार्क सहित विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास के लिए रामगढ़ वासियों को शुभकामनाएं दी. वहीं उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा आधुनिक सुविधाओं के साथ बेहद कम समय में लोगों के लिए राष्ट्रीय स्तर का पार्क तैयार करने के लिए सराहा.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : मासूम से अश्लील हरकत करने के दोषी को सात वर्ष की सजा
गुब्बारे छोड़कर मंत्री ने पार्क का किया उद्घाटन
मौलाना अबुल कलाम आजाद की अध्यक्षता में 1940 में रामगढ़ में हुए कांग्रेस के 53वें अधिवेशन को समर्पित मौलाना अबुल कलाम आजाद पार्क के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान पंजाब रेजीमेंट सेंटर के बैंड टीम के द्वारा राष्ट्रीय गान सहित अन्य देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई. वहीं बच्चों द्वारा सूर्य नमस्कार सहित अन्य कार्यक्रम भी उद्घाटन के दौरान आयोजित किए गए. मौके पर मंत्री ने गुब्बारे को हवा में छोड़ते हुए रामगढ़ जिलेवासियों को मौलाना अबुल कलाम आजाद पार्क समर्पित किया.
[wpse_comments_template]