Search

रामगढ़ विधायक ममता देवी ने कोविड अस्पतालों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश

CCL अस्पताल का लिया जायजा

Ramgarh: कोविड को लेकर जनप्रतिनिधि भी अस्पतालों का जायजा ले रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को रामगढ़ विधायक ममता देवी ने रामगढ़ ट्रामा सेंटर और सीसीएल अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने कोविड अस्पताल में मरीजों से हालचाल पूछा. विधायक ने मरीजों को मिल रही सुविधा और अस्पताल में इलाज संबंधित दवाई और ऑक्सीजन समेत अन्य जरूरी संसाधनों की जानकारी ली.

नहीं मिल रहा पौष्टिक आहार

ममता देवी ने कहा कि कई जगहों से शिकायतें आ रही थीं कि कोविड सेंटरों पर कोरोना मरीजों को बेहतर सुविधा नहीं मिल रही है. मरीजों को पौष्टिक आहार नहीं दी जा रही है. समय पर डॉक्टरों द्वारा मरीजों की जांच भी नहीं की जा रही है. इसे लेकर कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान कोरोना संक्रमित मरीजों से मिलकर उन्हें दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली.

डॉक्टरों की कमी

ममता देवी के सवालों पर मरीजों ने कहा कि समय पर भोजन, पानी और दवा तो मिल रही है, लेकिन डॉक्टरों की कमी है. साफ-सफाई पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जानने के बाद विधायक ने सिविल सर्जन से नियमित डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित करने और सफाई का विशेष ख्याल रखने का निर्देश दिया. बता दें कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कोविड अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा को लेकर विधायक इन दिनों निरीक्षण के लिए निकलती हैं. विधायक ने कहा कि हमारी सरकार कोरोना के खिलाफ जंग में पूरी तत्परता से लगी है.

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp